नैनीताल– कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण के बाद हरकत में आई पालिका, गंदगी फैलाने पर किए चालान

Share Now

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर के बीते सोमवार को किए गए औचक निरीक्षण के बाद नगर पालिका हरकत में आई जिसके बाद मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने गंदगी फैलाने वाले 5 रेस्टोरेंट व बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करने पर 2 लोगो के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

बता दे की बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मल्लीताल के कई क्षेत्रों व डीएसए पार्किंग का निरीक्षण किया इस दौरान जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेर को देखकर कुमाऊं आयुक्त ने संबंधित व्यक्तियों व अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि इसके बाद भी अगर किसी रेस्टोरेंट या अन्य जगह कूड़े के ढेर दिखाई दिए तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक उनियाल के नेतृत्व में पालिका की टीम द्वारा पंतपार्क क्षेत्र में निरीक्षण किया इस दौरान गंदगी फैलाने वाले 5 रेस्टोरेंट संचालकों व बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करने पर नाव चालक व पर्यटक पर पांच–पांच सौ रुपए के चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगो को भी जागरूक किया गया।

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी न फैलाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अनाउंसमेंट् कर पंतपार्क क्षेत्र में 121 टोकन धारियों को ही एक लाइन से फड़ लगाने को कहा गया। इसके अतरिक्त कोई भी अवैध फड़ लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कारवाही कर सामान जब्त कर लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी फड़ कारोबारियों की होगी।


Share Now