नैनीताल। जिला बार मे बने नवनिर्मित चैम्बर्स का सोमवार को आवंटन कर दिया गया इससे पूर्व हाइकोर्ट के न्यायाधीश मनोज तिवारी द्वारा चैम्बर्स का उद्घाटन किया गया था बार भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज राजेन्द्र कुमार जोशी कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने नवनिर्मित चैम्बर्स की चाबी अधिवक्ताओ को सौंपी इस अवसर पर जिला जज ने इसे उपलब्धि बताया वही कुमाऊँ आयुक्त ने बार की मांग पर आयुक्त कार्यालय के समीप चैम्बर्स निर्माण पर भी सहमति दे हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया वही एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह ने जिला जज व कुमाऊँ आयुक्त को उनके द्वारा हर स्तर पर बार को सहयोग किया गया है जिसके लिये उन्होंने दोनों ही का धन्यवाद दिया।इस दौरान अध्य्क्ष नीरज साह उपाध्यक्ष संजय सुयाल तरुण चंद्रा शिवांशु जोशी उमेश कांडपाल मनीष कांडपाल किरन आर्या राजेन्द्र कुमार पाठक अरुण बिष्ट मौजूद रहे संचालन बार के पूर्व सचिव मनीष मोहन जोशी ने किया।