नैनीताल– ऑल सेंट कॉलेज में किया गया एथलेटिक मीट का आयोजन, मार्चिंग शील्ड पर रॉबिन्सन सदन ने किया कब्ज़ा, वही डोरोथी किंग सदन ने एथलीट ट्रॉफी की अपने नाम

Share Now

नैनीताल। ऑल सेन्ट्स कॉलेज में मंगलवार को ऑल सेंट्स डे के अवसर पर एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया।
मीट का शुभारंभ प्रधानाचार्या किरन जर्माया ने टार्च जलाकर किया। जिसके बाद सभी सदनों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि, सेंट पॉल स्कूल मुरदाबाद व सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. पीटर एमेनुएल को सलामी दी।
इसके बाद सभी छात्राओं ने स्प्रिंट, रीले, हईलस्, रस्सी कूद, मेडले व ऑबस्टेकल दौड़ आदि में अपनी धावक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान वर्ष भर होने वाली क्रीडा प्रतियोगिताओं के लिए मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमे बेस्ट एथलीट ‘डी’ वर्ग में तनिष्का जोशी को ‘सी’ वर्ग में सेरिंग युत्सो को, ‘बी’ वर्ग में पूर्वी पोखरिया को व ‘ए’ वर्ग में जसलीन कौर को दिया गया। दुआ स्पेशल सीनियर वर्ग में अद्विती कुमारी को व जूनियर वर्ग में इप्सा जयसवाल को दिया गया।
जिसके बाद मुख्य अतिथि डॉ .पीटर एमेनुएल् ने सभी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं द्वारा किये गए सफल प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की व पढाई के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों मे बालिकाओं की प्रतिभा निखारने मे ऑल सेंट्स कॉलेज मे भूमिका को अहम् बताया। वहीं छात्राओं को दृढ़ता के साथ अपने लक्ष्य के प्राप्ति की ओर सजग रहने के महत्व को समझाते हुए उनकी सफलता की कामना की।
कार्यक्रम में कुर्माचल बैंक के चेयरमैन विनय साह, लाँग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या एमेनुएल्, वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या राखी साह, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह, कर्नल एच सी साह, मधु विग, गीता साह, आलोक साह समेत अभिभावक व सेंट जोसेफ कॉलेज, सेंट मरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल एवं मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

एथलेटिक मीट 2022 मे मार्चिंग शील्ड पर रॉबिन्सन सदन का कब्ज़ा
नैनीताल। एथलेटिक मीट 2022 मे मार्चिंग शील्ड पर रॉबिन्सन सदन का कब्ज़ा रहा। वही 201 अंक प्राप्त कर एथलीट ट्रॉफी डोरोथी किंग सदन ने अपने नाम की।मिलमन सदन व ब्रेडबरी सदन 194 व 182 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान विद्यालय की हॉकी टीम को डीएसए मैदान मे आयोजित ऑल इंडिया वुमैन हॉकी टूर्नामेंट मे मिली मोस्ट डीसीप्लैंड टीम की ट्रॉफी भी सौंपी गयी।
कार्यक्रम का संचालन ज्योतिका गिल व सीमा ठुलघरिया द्वारा किया गया।
वहीं प्राधानाचार्या किरन जरमाया ने हैड गर्ल सौन्या वोहरा व कक्षा 12 की छात्राओं के साथ विद्यालय के 153वें जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटा व पूर्व छात्राओं द्वारा इस खास मौके पर भेजे गए बधाई संदेश सभी के साथ साँझा किये।


Share Now