ओमिक्रोन वैरियंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली में यलो अलर्ट घोषित कर दिया है। साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इस नए वैरियंट का असर अब फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। जिस कारण शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फ़िल्म जरसी के निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज पर अनिश्चितकालीन के लिए रोक लगा दी है।
निर्माताओं ने कहा कि नए वैरियंट की बढ़ती परिस्थितियों और कोविड गाइडलाइन को देखते हुए जरसी की थिएट्रिकल रिलीज को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। अब तक हमें आप सबका खूब प्यार मिला है और इसके लिए आप सभी शुक्रिया। तब तक आप सब लोग सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें।
बताते चलें कि जरसी 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी और इस वर्ष की बड़ी रिलीज थी।