भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बन शुभदीप ने साकार किया बचपन का सपना

Share Now

उत्तराखण्ड के शुभदीप सिंह ने बचपन से ही पायलट बनने के सपने को पूरा कर दिखाया है। शुभदीप ने एनडीए खड़गपुर से प्रशिक्षण लेने के बाद भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन के पायलट बन कर जिलें के साथ ही प्रदेश मान बढ़ाया है।
मूल रूप से एलायंस किंगसटन स्टेट में रहने वाले शुभदीप सिंह ने बचपन से ही देश के लिए कुछ कर दिखाने के सपने को मुकाम दिला दिया है। शुभदीप ने रुद्रपुर के आरएएन पब्लिक स्कूल से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद उनका चयन नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए हुआ । जिसके बाद पुणे के खड़गवासला से तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद एक साल तक एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को पास आउट हुए। शुभदीप ने भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन के पायलट बन जिलें, राज्य व देश का नाम रोशन किया हैं।
शुभदीप बताते है कि 12 वीं पास करने के बाद उन्होंने पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया। जिसकी फीस काफी महंगी थी जिसके बाद उनका जज्बा एयरफोर्स में जाने का था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिजनों को दिया उनकी इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया है।
बता दें शुभदीप के पिता सुरेंद्र सरकारी प्रोजेक्ट में सेवा देने के बाद वर्तमान में नर्सरी व कृषि के क्षेत्र में कार्य करते हैं। जबकि मां गीतांजलि राजकीय जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *