महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमण की चपेट में, डॉक्टर्स की परामर्श के अनुसार करेंगी काम

Share Now

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना संक्रमण की चपेट में आई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 95 वर्षीय महारानी में ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को बताया कि फ‍िलहाल एलिजाबेथ द्वितीय अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। महारानी चिकित्‍सकों दिशानिर्देशों का पालन करेंगी।

कोविड-19 प्रोटोकाल के मुताबिक इंग्लैंड में कोरोना संक्रमित मरीज को 10 दिनों के लिए क्वारन्टीन में रहना पड़ता है। छह और सात दिनों में लगातार दो निगेटिव जांच रिपोर्ट आने पर आइसोलेशन को खत्‍म करने का भी विकल्‍प है। बता दें कि महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्‍नी कैमिला भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हुए थे। और महारानी इनके सीधे संपर्क में आई थी। जारी बयान के मुताबिक महारानी डॉक्टर्स की परामर्श के अनुसार ही कामकाज करेंगी।


Share Now