जम्मू कश्मीर में बहाल होती शांति और विकास से बेहाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और उसके द्वारा पोषित आतंकी संगठन पुलवामा जैसा हमला दोहराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसी खूफिया सूचना है कि वह वीबीआइईडी (शक्तिशाली आइईडी से लैस वाहन) के जरिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते हैं। हमले को अंजाम देने का जिम्मा दक्षिण कश्मीर में सक्रिय जैश कमांडर मूसा सुलेमानी को सौंपा गया है।
सेना व सुरक्षा एजेंसियों की बैठक
यही नहीं, पुंछ, उरी और कुपवाड़ा में एलओसी के पार गुलाम जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में लश्कर व जैश के 30 आतंकी अलग-अलग गुटों में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए मौके की ताक में हैं। वहीं, सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान और आतंकियों के किसी भी दुस्साहस को नाकाम बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। इसको लेकर पुलिस, सेना व सुरक्षा एजेंसियों की बैठक भी हुई है।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में आतंकियों ने वीबीआइईडी का ही इस्तेमाल किया था। इस हमले में 40 जवान बलिदान हो गए थे।
हैंडलर बना रहे दबाव
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में बचे खुचे आतंकियों पर गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठे उनके हैंडलर लगातार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दबाव बना रहे हैं। वह उन पर कश्मीर में इसी माह होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को नुकसान पहुंचाने और श्री अमरनाथ तीर्थ यात्रा में व्यवधान डालने के लिए अपनी विध्वंसकारी गतिविधियों में तेजी लाने के लिए कह रहे हैं। उन्हें कश्मीर में रहने वाले अल्पसंख्यकों और अन्य राज्यों के श्रमिकों की टार्गेट कि¨लग के षड्यंत्र को आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
इन क्षेत्रों में खतरा ज्यादा
सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे के कुछ खास हिस्सों को विशेषकर पंथा चौक से लेकर काजीगुंड और बनिहाल से रामबन और ऊधमपुर से चनैनी सुरंग तक के हिस्से को संवेदनशील माना गया है। यहां वीबीआइईडी के अलावा स्टिकी बम का भी खतरा है। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकियों में कुछ आइईडी तैयार करने में समर्थ हैं और इसके लिए उन्हें आवश्यक साजो सामान ड्रोन के जरिए उत्तरी कश्मीर में एलओसी व जम्मू संभाग के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचाया गया है।
एलओसी के पार इन स्थानों पर बैठे हैं आतंकी
सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पार गुलाम जम्मू कश्मीर के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है। पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के सामने गुलाम जम्मू कश्मीर में राड कठार में छह-छह आतंकियों के दो गुट हैं, जबकि भिंबर गली के सामने एलओसी के पार खुई रट्टा में पांच, उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास खरंजन में चार, टंगडार सेक्टर में एलओसी के पास लीपा घाटी में चार और उड़ी-बारामुला में एलओसी के पार बाग में पांच आतंकी हैं।
स्वचालित हथियारों से लैस ये आतंकी बीते एक माह के दौरान ही देखे गए हैं और इनमें से अधिकांश के बारे में कहा जा रहा है कि वह अफगानिस्तान से लौटे जैश व लश्कर के कैडर से संबंधित हैं। इन आतंकियों का संबंध पाकिस्तान के पंजाब के अलावा क्वेटा व पेशावर से बताया जा रहा है।