कोरोना महामारी के विरुद्ध भारत में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार सुबह 7 बजे तक कोरोना टीकाकरण कवरेज की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोविड टीकाकरण 167.29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड के टीकों की 57 लाख से अधिक खुराक के प्रशासन के साथ यह आंकड़ा रिपोर्ट किया गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘आज सुबह 7 बजे तक, पिछले 24 घंटों में 57 लाख (57,42,659) वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 167.29 (1, 67,29,42,707) करोड़ हो गया है। बता दें कि 1,83,99,537 सत्रों (sessions) के बाद यह आंकड़ा हासिल किया गया है।
किशोरों के बीच दूसरी खुराक के टीकाकरण कवरेज में तेजी लाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच टीकाकरण अभियान के साथ टेस्टिंग तेजी से की जा रही है। वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से देश भर में फैल रहा है। मंत्रालय ने कहा, ‘देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 17,42,793 परीक्षण किए गए हैं। भारत ने अब तक 73.24 करोड़ (73,24,39,986) संचयी (cumulative) परीक्षण किए हैं।’
मामलों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए, भारत में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। वर्तमान में, देश का साप्ताहिक सकारात्मकता दर 14.15 फीसद है और दैनिक सकारात्मकता दर 9.26 फीसद बताया गया है। मंत्रालय ने आज इस बात की सूचना दी कि पिछले 24 घंटों में वायरस से 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं, जिसमें महामारी के बाद से संचयी रोगियों (cumulative) के ठीक होने की संख्या अब 3,95,11,307 हो गई है, जिसके साथ भारत का रिकवरी रेट 94.91 फीसद हो गया है।