दिल्ली ::- दिल्ली में मुंडका स्थित इमारत में लगी भीषण आग,27 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य लोग घायल हुए है। वहीं कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं अभी तक 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
आग में मरने वाले लोगों के शव कंकाल बन गए है ज्यादातर लोगों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है वह अभी तक पूरी तरह से नहीं पहचाने जा रहे हैं। अब शवों की पहचान डीएनए जांच से ही संभव हो सकेगी।
गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है। लेकिन ये आग किस वजह से लगी, क्या कारण रहे, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। फायर कर्मचारीयों ने बताया कि लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी धुंए से हुई।