नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 11 मार्च को संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) के तीसरे संस्करण के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 10 मार्च को एनवाईपीएफ के राष्ट्रीय दौर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। शीर्ष तीन राष्ट्रीय विजेताओं को भी समापन समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बोलने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) का उद्देश्य युवाओं की आवाज सुनना है, जो आने वाले वर्षों में सार्वजनिक सेवाओं सहित अलग-अलग करियर अपनाएंगे। एनवाईपीएफ प्रधानमंत्री द्वारा 31 दिसम्बर, 2017 को अपने मन की बात कार्यक्रम में दिए गए विचार पर आधारित है। इस विचार से प्रेरणा लेते हुए, एनवाईपीएफ के पहले संस्करण का आयोजन ‘‘बी द वॉयस ऑफ न्यू इंडिया एंड फाइंड सॉल्यूशन्स एंड कंट्रीब्यूट टू पॉलिसी’’ शीर्षक के साथ 12 जनवरी से 27 फरवरी, 2019 तक किया गया था। कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया। एनवाईपीएफ का दूसरा संस्करण ‘‘युवा-उत्साह नए भारत का’’ विषय के साथ 23 दिसम्बर, 2020 से 12 जनवरी, 2022 तक वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया था, जिसे देश भर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 23 लाख से अधिक युवाओं और हितधारकों ने देखा था।
Related Posts
अगले साल रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, जानिए लिंक पर👇👇👇👇👇👇👇
- admin
- December 18, 2021
- 0