देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 18,840 नए केस, दैनिक संक्रमण दर इतनी

Share Now

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,840 नए मामले सामने आए है। इस दौरान इस संक्रमण से 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 हो गई है। वहीं 16,104 लोग ठीक हुए है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,36,04,394 और मृतकों की संख्या 5,25,386 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी है। दैनिक दर 4.14 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी है। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।

इस दौरान देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।


Share Now