दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी की दिल्ली के 100 प्रतिशत पात्र लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है। वहीं बड़े कार्य को करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बधाई भी दी है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, ” दिल्ली ने 100 प्रतिशत पात्र यानी 148.33 लाख लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगा दी है। मैं डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओ, सीडीवी और अन्य कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं। दिल्ली के सभी जिलाधिकारीयो, सीडीएमओ, डीआईओ व जिलें के अन्य प्रशासकों को उनके काम लिए बधाई देता हूं।”