हेल्थ टिप्स : पपीते के पत्ते का जूस है गुणकारी, बरसात के मौसम में इसके जूस पीने के अद्भुत फायदे

Share Now

हेल्थ टिप्स ::- पपीते के पत्ते का जूस पीने के फायदे कई होते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में ये शरीर के लिए एक औषधी की तरह काम करता है। पपीते के पत्ते के जूस में पपैन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइम्स होते हैं, जो पाचन में सहायता करते हैं, सूजन और अन्य पाचन विकारों को रोकती है। इसके अलावा पपीते के पत्तों में विटामिन ए, सी, ई, के, बी और कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और आयरन जैसे खनिज तत्व भी होते हैं जो कि इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और संक्रामक बीमारियों से बचाते हैं। इसे पीना बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाता है।


डेंगू की बीमारी में फायदेमंद- डेंगू की बीमारी में पपीते के पत्तों का जूस का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि पपीते के पत्तों का जूस डेंगू की बीमारी से लड़ने में मदद करता है। साथ ही ये खून में प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए – डायबिटीज के मरीजों के लिए पपीते के पत्तों का जूस का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि पपीते के पत्तों का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कम होता है।


कैंसर सेल्स का बढ़ने से रोके- पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण होते हैं जो कि इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं और सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्‍ट कैंसर जैसे कैंसर के सेल्स को बनने से रोकते हैं।

इंफेक्शन से बचाए- शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही पपीते के पत्तों का जूस शरीर में बैक्‍टीरिया की ग्रोथ रोकने में भी सहायक है। यह खून में वाइट ब्‍लड सेल्‍स और प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मदद करता है।


Share Now