देश में जहां नया वैरियंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है तो वहीं इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ के अस्पताल में भर्ती 52 साल के मरीज की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसे 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज में नाइजीरिया से लौटने के बाद ओमिक्रॉन पुष्टि हुई थी।
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए है। अब आंकड़ा बीते दिन के मुकाबले 1,468 ज्यादा है। इस दौरान 1,193 संक्रमित ठीक हुए और 22 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में फिलहाल 18,217 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के नए 198 मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।