लॉकडाउन की सम्भावना के डर से प्रवासी श्रमिकों का अपने राज्य की ओर पलायन शुरू

Share Now

गुरुग्राम: देशभर में तेजी से फैल रहें कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन लगने की संभावनाओं से प्रवासी डरे हुए है। जिस कारण कामगारों ने एक बार फिर अपने गंतव्य की ओर पलायन शुरू कर दिया है। पलायन का यह नजारा मंगलवार को गुरुग्राम में देखा गया, जहाँ पर कोविड पाबंदियों और लॉकडाउन के डर के बीच दिहाड़ी मजदूर अपने घर लौटते दिखे।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को काबू करने के लिए पहले लगाए गए नाइट कर्फ्यू ने और अब नई पाबंदियों ने प्रवासी मजदूरों की परेशानियों को दुगुना कर दिया है। काम-धंधे प्रभावित होने और बीते साल लगाए गए लॉकडाउन में हुई दिक्कतों को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों ने पलायन शुरू कर दिया है। मंगलवार को सड़कों और बस अड्डे पर घर वापस लौटने वालों को भी देखा गया। इन लोगों को फिर से लॉकडाउन का डर सता रहा है।
ड्राइवर का काम करने वाले अमरिंदर कुमार यादव ने बताया कि गुरुग्राम में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है, इसलिए मैंने अपने राज्य वापस जाने का फैसला किया है। कोविड पाबंदियों के कारण मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, बिना आमदनी के गुजारा करना मुश्किल है।


Share Now