
खटीमा। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा दो दिवसीय बाल युवा समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जो आने वाले समय में ऊर्जा और उत्साह का काम करता है । उन्होंने कहा यही उर्जा आने वाले समय में दिशा देने का काम करेगी उन्होंने कहा सब अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर अपने अपने क्षेत्रों का नेता बनेंगे उन्होंने कहा विकल्प रहित संकल्प लेकर आपको आगे बढ़ना है । अगर जीवन में विकल्प आ जाए तो संकल्प टूट जाता है जो लक्ष्य तय करें उसमें आगे बढ़े उन्होंने कहा मनुष्य अनंत शक्ति का भंडार है । उसी शक्ति से आप आगे बढ़े और मेहनत करें अगर आपके मन में इच्छा है तो कोई शक्ति आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश ज्ञान विज्ञान तथा टेक्नॉलोगी के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज टेक्नोलॉजी से ही हमारी सड़कें बेहतर बन रही हैं । उन्होंने कहा उत्तराखंड की रजत जयंती तक हम इस प्रदेश को देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगे इसके लिए वैज्ञानिकों केंद्र सरकार के सलाहकारों द्वारा रोड मैप तैयार किया जा रहा है इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा कैलाश गहतोड़ी सहित आयुक्त दीपक रावत डीआईजी नीलेश आनंद, जिलाधिकारी युगल किशोर पंथ एसएसपी डीएस कुंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।







Лечение вывода из запоя на дому в Мурманске организовано по четко структурированной схеме, включающей следующие этапы, каждый из которых играет ключевую роль в оперативном восстановлении здоровья:
Углубиться в тему – вывод из запоя на дому в мурманске