
भीमताल/नैनीताल ::- मामले को प्रमुखता से लेते हुए विधायक कैड़ा ने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को पत्र निर्देशित किया नगर भीमताल की पेयजल समस्या से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कराने के लिए भीमताल नगर पंचायत के अंतर्गत 1 से 9 वार्डो तक कि रोजमर्रा की आफत पेयजल संबंधित समस्याओं को देखते हुए भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक राम सिंह कैड़ा को लिखित एवं मौखिक अवगत कराया। जिस पर मामले को प्रमुखता से लेते हुए कैड़ा ने मांग पत्र को नैनीताल मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया और कहाँ नगर के सभी वार्डो की पेयजल समस्या निदान के लिए जल संस्थान विभाग, जल निगम और नगर पंचायत के जिला लेवल के अधिकारियों को साथ लेकर समीक्षा बैठक शीघ्र कराए ताकि लोगों की समस्या का निस्तारण हो सके।








