बड़ी खबरः यूपी टीईटी पेपर लीक होने का मामलाः एक्शन में सीएम योगी! 23 लोग गिरफ्तार, रासुका व गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

Share Now

लखनऊ। यूपी में टीईटी पेपर लीक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में गिरफ्त में आए 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हम नकल माफिया को ठहरने नहीं देंगे। अभी तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही इन लोगों की अवैध संपति को भी जब्त किया जाएगा। हम इनकी सारी अवैध संपति पर बुलडोजर भी चलवाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीईटी पेपर लीक करने वालों के घरों पर सरकार का बुलडोजर चलेगा। बता दें आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सुबह टीईटी का पेपर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद ही पेपर लीक होने की सूचना पर परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। उधर एसटीएफ ने इस मामले में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए करीब 23 लोगों को हिरासत में ले लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि इस शरारत करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। टीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए मुफ्त बस सेवा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे निर्देश पर एसटीएस ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को कहीं पर भी परेशानी ना हो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है। अब एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से यह परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शामिल होने के लिए किसी भी अभ्यर्थी से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए भी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है।


Share Now

4 thoughts on “बड़ी खबरः यूपी टीईटी पेपर लीक होने का मामलाः एक्शन में सीएम योगी! 23 लोग गिरफ्तार, रासुका व गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

  1. ¿Hola competidores del azar?
    If you’re looking to start betting quickly, the 1xbet nigeria login registration process is incredibly simple. 1xbet nigeria registration online All you need is your phone number and a few clicks. Within minutes, you’re ready to explore the full range of games.
    You can complete your 1xbet nigeria registration online using just a mobile browser. The process is fast, intuitive, and doesn’t require technical knowledge. Many Nigerians choose this method for its ease of access.
    Fastest signup on 1xbetnigeriaregistrationonline.com – п»їhttps://1xbetnigeriaregistrationonline.com/
    ¡Que disfrutes de enormes obsequios !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *