नई दिल्ली। ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी का हड़ताल ‘भारत बंद’ का सबसे बड़ा असर पश्चिम बंगाल और केरल में देखने को मिला है। बंगाल की बात करें तो यहां लेफ्ट के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लाक कर दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियनों और वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने पीएसयू बैंकों के निजीकरण को लेकर सड़कों को जाम किया। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज और कल केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आहवान किया है। भारत बंद का असर बैंकों और औद्योगिक क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। चेन्नई में ट्रेड यूनियनों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सड़कों को जाम कर दिया। इसके मद्देनज़र विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरदस्ती बसों में बिठाकर हिरासत में लिया। भारत बंद का असर देश की संसद के बाहर भी देखने को मिला। आज संसद की कार्यवाही के बीच वामपंथी और द्रमुक सांसदों ने दो दिवसीय ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन दिया और गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया।
Related Posts
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले, सक्रिय मामले इतने
- admin
- September 12, 2022
- 0