भारतीय रेलवे में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानिए आवेदन की अंतिम तिथी

Share Now

भारतीय रेलवे से जुड़ने का युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती करेगा। इसके लिए रेलवे ने खिलाड़ियों से आवेदन मांगें है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक साइट rrcser.co.in के माध्यम से कर सकते हैं। जिसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2022 है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिक्त पदों की कुल संख्या 21 है।

आयु सीमा

​​​​अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग मांगी गई है. कुछ पदों पर आवेदन के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, वहीं कई पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है. भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत ही होगी.

चयन प्रक्रिया

चयन रेलवे की विधिवत गठित भर्ती समिति द्वारा प्रमाण पत्र (खेल और शैक्षिक) सत्यापन के बाद स्पोर्ट्स ट्रेल्स में प्रदर्शन पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क

इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा। अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा और अन्य वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।


Share Now

2 thoughts on “भारतीय रेलवे में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानिए आवेदन की अंतिम तिथी

  1. ?Hola jugadores
    El mejor casino sin licencia se distingue por su interfaz intuitiva y una gran selecciГіn de juegos. casinossinlicenciaenespana La navegaciГіn suele ser mГЎs ГЎgil.
    EspaГ±a sin licencia no significa necesariamente ilegal. Muchos sitios operan desde el extranjero bajo regulaciГіn distinta. Tu seguridad dependerГЎ de la calidad del operador.
    Mas detalles en el enlace – п»їhttp://casinossinlicenciaenespana.guru
    ?Que tengas excelentes slots!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *