ओमिक्रोन के लगातार बढ़ते खतरे के बीच WHO ने कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए किन दो नई दवाओं की सिफारिश की, जानिए लिंक पर

Share Now

ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रहीं है इस बीच डब्ल्यूएचओ ने एक अच्छी खबर दी है। डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए दो नई दवाओं की सिफारिश की है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के लिए जिन दो नई दवाओं को मंजूरी दी है वह बारिसिटिनिब और कासिरिविमैब-इमदेविमाब हैं। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने कि इन दवाओं का इस्तेमाल कम गंभीर या गंभीर कोविड रोगियों के उपचार के लिए किया जा सकता है। कहा कि कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स के साथ इस्तेमाल की जाने वाली गठिया की दवा बारिसिटिनिब कोरोना मरीजों के इलाज में कारगर साबित हुई है।

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह दवा जीवित रहने में सुधार करती है और वेंटिलेशन की आवश्यकता को कम करती है, और इसके प्रतिकूल प्रभावों में भी कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने बताया कि बारिसिटिनिब का अन्य गठिया दवाओं के समान प्रभाव है जिन्हें इंटरल्यूकिन -6 (आईएल -6) इन्हिबिटर्स कहा जाता है। इसलिए, जब दोनों दवाएं उपलब्ध हों, तो इनमें से एक का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है।


Share Now