देश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे वहीं इसके नए वैरिएंट को देखते हुए वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर ने एक बड़ी घोषणा की है। फाइजर इंक के चीफ एग्जिक्यूटिव एल्बर्ट बोर्ला का कहना है कि कंपनी ओमिक्रोन वैरियंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी वैक्सीन को रीडीजाइन कर रही है। कंपनी को आशा है कि ये नई वैक्सीन ओमिक्रोन वैरिएंट पर कारगर साबित होगी। एल्बर्ट ने बताया कि इस साल मार्च तक यह नई वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी।
एल्बर्ट ने बताया कि फाइजर के अलावा इस काम में उनकी सहयोगी कंंपनी बायोएनटेक एसई भी लगी हुई है। दोनों कंपनियां एक ऐसी वैक्सीन को विकसित करने में लगी हैं जो ओमिक्रोन वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर हो, जिससे इस वैरिएंट के संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके। एल्बर्ट ने इसकी घोषणा जेपी मार्गन की सालाना हेल्थ केयर कांफ्रेंस में किया। पिछले वर्ष इस कांफ्रेंस को वर्चुअल तरीके से किया गया था।
एल्बर्ट ने इस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वो वैक्सीन की हायर डोज पर भी काम कर रहे हैं। साथ ही कई दूसरी चीजों पर काम चल रहा है। उनके मुताबिक फाइजर अपनी नई वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित है और जल्द ही इसको यूएस रेगुलेरर्स से एप्रूवल के लिए आगे करेगा। इसके बाद उम्मीद है कि मार्च तक ये लान्च कर दी जाएगी।