दिल्ली- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के राज्यपुष्प ब्रह्मकमल अंकित टोपी व मणिपुर का गमछा पहनकर नजर आए थे। वहीं अब 28 जनवरी को वह एनसीसी की परेड में पंजाबी साफा पहनकर शरीक हुए है। इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसका का प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। जिसके लिए पीएम मोदी द्वारा वहां के लोकप्रिय व पहचान वाले पहनावे का इस्तेमाल कर जनता को खुश करने का प्रयास कर रहें है।
एनसीसी रैली में पीएम मोदी सिख वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने गहरे हरे रंग का साफा पहना। उन्होंने काले रंग का चश्मा भी लगाया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसमें प्रधानमंत्री कैडेट्स की सलामी लेते हैं और सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को सम्मानित करते हैं।