देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,202 नए केस आए है । इस दौरान 27 मरीजों की मौत हुई है। इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की संख्या 17 हजार 317 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत हो गयी है।
वहीं स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 97 हजार 242 कोविड परीक्षण किए गये हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस घटकर 17,317 हो गए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.59% हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 0.74 हो गई है।
देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 191.37 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 191 करोड़ 37 लाख 34 हजार 314 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
इस दौरान 2.95 करोड़ से अधिक प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है। सरकार ने बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 193.53 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई गई हैं।