नई दिल्ली। इंदौर में इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है और आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है लेकिन इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। शुभमन को मैच के दौरान चोट आई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस क्रिकेटर की हालत देखकर काफी दुखी हैं और उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि पहले मैच में केएल राहुल खेलने वाले थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बदलाव करते हुए शुभमन गिल को मैदान में जाने का मौका दिया।
चोट की तस्वीरें वायरल

शुभमन गिल का प्रदर्शन बीते काफी मैचों से अच्छा रहा है और उन्हें लगभग हर मैच में जगह दी जा रही है लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच उन्हें भारी पड़ गया है। सिंगल रन लेने के लिए मैदान में दौड़े शुभमन गिल गिरकर चोटिल हो गए और उनके पेट पर दो जगह चोट लग गई। हुआ ये कि जैसे ही क्रिकेटर रन के लिए दौड़े और उन्होंने जैसे ही ड्राइव लगाई तो वो गिर पड़े। उनके पेट पर गहरी खरोंचे भी आईं, जिनसे खून भी निकला। क्रिकेटर की मैदान में ही मरहम-पट्टी की गई लेकिन अब आग की तरह सोशल मीडिया पर चोट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस दौरान शुभमन 21 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए।
Shubman Gill hurt himself while taking a quick run.#INDvsAUS #INDvAUS#INDvsAUSTest pic.twitter.com/HC3uzdV0u7
— Drink Cricket 🏏 (@Abdullah__Neaz) March 1, 2023
तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन रहा खराब
फिलहाल इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट खेले जा रहे हैं। मैदान में भारत की तरफ से प्लेइंग इलेवन के लिए मैदान में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शुभमन गिल, उमेश यादव,चेतेश्वर पुजारा,केएस भरत,रविंद्र जडेजा,मोहम्मद सिराज,अक्षर पटेल और आर अश्विन हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन, ऐलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा,पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू कुनमन,स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, टॉड मर्फी,कैमरन ग्रीन मिचेल स्टार्क और नेथन लायन मैदान में हैं।
