माधवन के बेटे ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट

Share Now

नई दिल्ली। साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार आर. माधवन ने अपने उम्दा अभिनय से साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। माधवन के बारे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे पिता भी हैं। माधवन अपने बेटे वेदांत को जमकर प्रोत्साहित करते नजर आते हैं। आपको बता दें कि एक्टर माधवन का बेटा फ़िल्मी दुनिया की चमक-धमक से दूर स्पॉट्स की दुनिया में पिता माधवन और देश का नाम रौशन कर रहा है।

 

माधवन के बेटे किया देश को गौरवान्वित

अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीत कर अपने साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है। अभिनेता माधवन ने बेटे की इस अचीवमेंट पर उसे बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें कि अभिनेता के बेटे वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने जीत का ख़िताब अपने नाम किया। पिता माधवन ने बेटे वेदांत की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वेदांत की मां सरिता बिरजे भी नजर आ रही हैं।

वेदांत ने जीता तैराकी में ख़िताब

अभिनेता आर. माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे वेदांत की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘ईश्वर की असीम अनुकंपा और आप सभी के आशीर्वाद से वेदांत को भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले। ये प्रतियोगिता मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।’


Share Now