रुद्रपुर शहर के जाने माने स्कूल की इंस्टाग्राम पर किसी नें फेक आई डी बना डाली और क्रिएटिव ऐसे कि जो भी देख रहा है हसने पर मजबूर हो रहा है। बता दें कि बदलते युग के भारत में डिजिटल क्रांति का युग चल रहा है और इसी डिजिटल युग में बड़े तो बड़े बच्चे भी सोशल मिडिया में दिन भर लगे हुए हैं। कोई तो इस क्रांति का उपयोग कर समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है पर वहीं कुछ लोग इसमें अपनी खुराफ़ातो से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जब रुद्रपुर शहर के एक जाने माने स्कूल का किसी नें इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बना डाला और जिसमें स्कूल के मालिक सहित टीचर्स के भी मीम बना कर पोस्ट कर दिए हैं हालांकि अभी तक इस आई डी पर केवल 17 ही फोल्लोवेर्स हैं पर आई डी का नाम अपने आप में सबको हँसाने वाला है और उस पर स्कूल मालिक की फोटो भी डीपी के तौर पर लगा दी। और रही सही कसर उस आई डी पर डले मीम वीडियोस नें पूरी कर दी। और देखते ही देखते पूरे शहर में भी ये चर्चा का विषय बन गया। हालांकि अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये आई डी किसी बच्चे द्वारा ही बनाया गया है क्योंकि जिस तरह के वीडियो इस आई डी पर डले हैं वो उस स्कूल के अध्यापक और स्कूल मालिक के ही हैं जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि ये आई डी स्कूल में पढ़ने वाले या पास हो चुके बच्चे द्वारा ही बनाए गए हैं। पर हमेशा शिक्षा के लिए ही अच्छी खबरों के लिये चर्चा में रहने वाले स्कूल की इस तरह की आई बनने से डिजिटल क्रांति में भी उसके किसी बच्चे नें मज़ाक में ही सही अपनी क्रिएटिविटी और प्रतिभा का परिचय दे कर सबको हँसने पर मजबूर कर दिया है।