आकांक्षा दुबे की मौत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आकांक्षा की मौत पंखे से लटकने की वजह से ही हुई है. पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने की वजह से आकांक्षा की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि आकांक्षा के परिवार वाले अभी भी आत्महत्या की बात को नहीं मान रहे हैं. आकांक्षा की मां का कहना है कि उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ आकांक्षा की मौत का खुलासा
दरअसल आकांक्षा ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को स्टमार्टम के लिए भेज दिया था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आकांक्षा के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं और उनकी मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है.
लिव-इन में थे आकांक्षा और समर
हालांकि इस मामले में पुलिस आकांक्षा के बॉयफ्रेंड समर सिंह की तलाश कर रही है. आकांक्षा और समर सिंह लिव इन रिलेशनशिप में थे और दोनों वाराणसी में साथ में रहते थे. पुलिस को शक है कि कहीं न कहीं आकांक्षा और समर सिंह के बीच कुछ झगड़ा हुआ होगा जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने ये कदम उठाया होगा. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है साथ ही समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तलाश कर रही है.
पुलिस का कहना है कि घटना वाली रात जब आकांक्षा पार्टी में शामिल होने पहुंचीं थी तो उनके साथ समर सिंह भी मौजूद थे. पुलिस को संजय सिंह और समर सिंह पर शक है जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि आत्महत्या वाली रात आकांक्षा को होटल में जो शख्स छोड़ने आया था उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वो शख्स 17 मिनट तक आकांक्षा के साथ कमरे में मौजूद था.
मां ने समर सिंह पर लगाया था आरोप
आकांक्षा की मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे ने इसे सोची समझी साजिश और हत्या बताया था. उन्होंने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया था. आकांक्षा की मां ने हत्या का शक भोजपुरी सिंगर और आकांक्षा के बॉयफेंड समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर लगाया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.