कुछ लोग हमेशा शांत मौहल को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बरेली में जहां बस रोक कर नमाज पढ़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब यहां के शिव मंदिर में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि एक मौलवी के कहने पर दो महिलाओं ने शिव मंदिर में घुसकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने बवाल शुरू कर दिया है. इस मामले में आपत्ति जताते हुए सीएम योगी, यूपी पुलिस, डीजीपी, एडीजी, आईजी और बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. यह घटना जिले के भुता थाना क्षेत्र में केसरपुर गांव का है।
मामला तूल पकड़ते देख अब एसएसपी ने खुद कमान संभाली है, उन्होंने वायरल वीडियो और घटना की जांच के लिए सीओ को जिम्मेदारी दी है, उधर, हिन्दू संगठनों की ओर से बताया गया है कि केसरपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को दो महिलाएं पूजा के बहाने पहुंची और वहीं बैठकर नमाज पढ़ने लगी. आरोप है कि इन महिलाओं को ऐसा करने के लिए एक मौलवी ने कहा था. ग्रामीणों ने जब इन महिलाओं से इस हरकत के बारे में पूछताछ की तो इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें सैदपुर की मजार के मौलवी ने भेजा था।
ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर x ट्विटर के माध्यम से एसएसपी, आईजी, मुख्यमंत्री और डीजीपी से शिकायत की. इस मामले में ग्रामीणों ने मौलवी और इन महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कहा कि यह हरकत जानबूझ कर और जिले का सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए किया गया है. इस शिकायत के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।
बरेली में मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में पढ़ी नमाज। pic.twitter.com/deIFi05ZxW
— Panchjanya (@epanchjanya) September 17, 2023
बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्राचीन शिव मंदिर का दृष्य नजर आ रहा है, इसमें दिख रहा है कि समुदाय विशेष की दो महिलाएं आती हैं और वहां बैठकर नमाज पढ़ने लग जाती हैं, उन्हें ऐसा करते देख मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, फिर इन महिलाओं को रोकते हुए इनसे पूछताछ की, महिलाओं का कहना है कि मौलवी ने उन्हें इस मंदिर के बारे में बताया था, कहा था कि यहां बैठकर नमाज पढ़ने से उनकी सारी बाधा खत्म हो जाएगी, भुता थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है।