मारपीट 🔴: नैनीताल के एंट्री पॉइंट तलीताल टोल बूथ पर टोल कर्मियों ने एक युवक को पीटा, पुलिस में मामला दर्ज! देखें वीडियो 🔴

Share Now

यहां तल्लीताल स्थित टोल टैक्स पर हल्द्वानी के ठेकेदार के भाई और टोल टैक्स कर्मियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने युवक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के रहने वाले ठेकेदार रऊफ अली ने रविवार को तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा कि वह सरकारी ठेकेदार हैं, तथा उसका पिछले तीन वर्ष से बीडी पाण्डे अस्पताल व आस-पास में कई जगहों पर काम चल रहा है।

रऊफ ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद शाजी 4-5 लेवरो के साथ आज हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रहा था। नैनीताल टोल टैक्स पर टोल के पैसे देते समय टोल टैक्स कर्मियों द्वारा उसके साथ गालीगलौज की गई, जिसका शाजी ने विरोध किया, तो टोल कर्मियों अर्जुन, दयाल, तारा, व विजय ने शाजी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, और जान से मारने की धमकी देने लगे।

इधर थानाध्यक्ष मल्लीताल ने बताया कि रऊफ की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।


Share Now