कर्नाटक में एक और नया विवादः मंदिरों के बाहर लगने वाले मेलों में गैर हिंदुओं से दुकानें न लगाने को कहा, पुलिस और खुफिया एजेंसिया अलर्ट

Share Now

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब पर विवाद के बाद एक और विवाद गहराता नजर आ रहा है। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिरों के बाहर विवादित बैनर लगाते हुए मुस्लिम संगठनों से मंदिरों के पास लगने वाले मेलों में दुकान न लगाने की बात कही है। इन विवादित बैनरों से कर्नाटक में एक बार फिर विवाद भड़कने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं और मामले की जांच की जा रही है।वहीं मंदिरों का मैनेजमेंट संभालने वाली कमेटियों ने ऐसे किसी आदेश से इनकार किया है। वहीं, राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल अजीम ने बुधवार को कहा कि गैर-हिंदुओं को दुकानें नहीं लगाने देने के बारे में मंदिर प्रशासन से बातचीत चल रही है, मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा। मंदिर कमेटियों के इनकार के बाद इन बैनर्स को लगाने वालों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे राइट विंग यानी दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के सदस्य हो सकते हैं। दक्षिणपंथी समूहों का मानना है कि हिजाब विवाद पर कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने अपनी दुकानें बंद रखने का एलान किया था। इसीलिए मंदिरों के वार्षिक मेलों में उन्हें स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।


Share Now