काशीपुर में खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले लगभग 2 लाख!

Share Now

काशीपुर। साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं में कल एक और घटना उधमसिंह नगर से सामने आई। जहाँ खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर एक शातिर दिमाग ठग ने पेटीएम अकाउंट से 1लाख 87 हजार 831 रुपयों की रकम उड़ा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया है। पुलिस को तहरीर देकर रामनगर रोड निवासी अपूर्व जिंदल पुत्र योगेंद्र कुमार जिंदल ने बताया कि बीती 17 जून को अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर उसके पेटीएम अकाउंट से 1,81,833 रुपए की रकम निकाल ली। इसी तरह बीते 24 जून को भी उसके अकाउंट से 6500 रुपयों की रकम निकाली गई। तू होगी को जैसे ही इसका पता चला उसने तत्काल मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल रुद्रपुर तथा स्थानीय एसपी को लिखित रूप में दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है।


Share Now