भाजपा ने फिर चौंकाया, भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री

Share Now

नई दिल्ली। राजस्थान में सीएम चेहरे का ऐलान कर भाजपा ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। राजस्थान के अगले सीएम भजनलाल शर्मा होंगे। वह सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं। भजनलाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। वह अमित शाह के करीबी बताए जा रहे हैं। भजनलाल बीजेपी संगठन में पकड़ रखते हैं। सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनने वाली राजस्थान सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। राज्य सरकार में दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे। दीया कुमारी राजपूत समुदाय से आती हैं जबकि प्रेमचंद बैरवा दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान राजस्थान विधानसभा के अगले स्पीकर के नाम का ऐलान भी किया। वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में संगठन को बढ़ाने के लिए काम किया है। आज सीएम और विधायक दल के नेता के रूप में उनका नाम नामित हुआ है। डिप्टी सीएम के रूप में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम नामित हुआ है।

 


Share Now