उत्तर प्रदेश। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के एक सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। सैनिक स्कूल मैनपुरी का नाम बदला जाएगा। मैनपुरी स्थित इस सैनिक स्कूल का नाम बदलकर सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय / योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने गुरुवार को इस सम्बंध में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किए गए इस ट्वीट में कहा कि ‘मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है’.
ज्ञात हो कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ यानी सीडीएस नियुक्त किए गए थे। बीते 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे। भयंकर हादसे ने सबकी जान ले ली थी।