रुद्रपुर बीजेपी नेता सुशील गाबा ने पेश की मानवता की मिसाल, रोड एक्सीडेंट में घायल युवक महिला और बच्चे के लिए बने देवदूत!

Share Now

यूँ तो इस मशरूफ शहर में कहाँ किसी को किसी की परवाह है पर कई बार कुछ लोग मानवता की मिसाल पेश कर ही देते हैं। और जब किसी अप्रिय परिस्थिति में एक नेता किसी लाचार और असहाय की बीच रोड मदद कर उसे अपने सारे काम छोड़ उस असहाय व्यक्ति को तुरंत हॉस्पिटल ले जाए तो ये और लोगों के लिए भी एक नज़ीर बन जाती है। ऐसी ही एक घटना रुद्रपुर किच्छा मेन हाईवे पर कल दोपहर घटित हुई जहाँ एक गंभीर हादसा हो गया । राधा स्वामी सत्संग घर के गेट नंबर 7 के पास तेज गति से जा रही स्विफ्ट कार ने एक मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल में बैठे भाई-बहन एवं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रुद्रपुर के भाजपा नेता एवं समाजसेवी सुशील गाबा, सुरेश कोली, गगनदीप सिंह एवम दीपक गुंबर ने अविलंब चीमा अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया, जहां समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज चल रहा है। डॉ का कहना है की अगर समय रहते घायलों को हॉस्पिटल नहीं लाया जाता तो शायद कुछ दुःखद हो जाता।

आज दोपहर बिलासपुर निवासी सचिन अरोरा उम्र 40 वर्ष अपनी बहन सीमा खुराना पत्नी बंटी खुराना एवं भांजे सहज खुराना को उनके घर ग्राम महाराजपुर में छोड़ने जा रहे थे तभी अचानक राधा स्वामी सत्संग घर के सामने अज्ञात कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों घायलों के सर से खून बह रहा था। किच्छा की तरफ से आ रहे बीजेपी नेता सुशील गाबा ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपने वाहन को रोककर घायलों सर से निकल रहे खून को रोकने का प्रयास किया।

एक देवदूत की तरह सत्संग घर के सेवादार दीपक गुंबर तथा रुद्रपुर की तरफ से आ रहे समाजसेवी सुरेश कोली एवं गगनदीप सिंह भी उन्हें देख कर रुक गए सभी लोग मिलकर उन्हें निकटवर्ती ही चीमा हॉस्पिटल में ले गए जहां पर चिकित्सकों की टीम तत्काल गंभीर हालत में जख्मी तीनों घायलों का उपचार में जुटी हुई है।


Share Now