बड़ी खबर : उत्तराखंड वन्दे भारत ट्रैन पर फिर हमला, पत्थरबाजी से टूटा सीसा, मुकदमा दर्ज!

Share Now

उत्तराखंड। वंदे भारत ट्रेन पर हमले थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में 18 जून की रात 7.03 बजे दिल्ली से देहरादून जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर से हमला किया गया। यह हमला तब किया गया जब यह ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंचने वाली थी। बता दें कि इस घटना में वंदे भारत ट्रेन का शीशा टूट गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर हमला किया गया है। इससे पहले 6 अप्रैल को विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना देखने को मिली थी। यहां विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इस पथराव में खिड़की का शीशा टूट गया था।

इससे पहले जनवरी में रखरखाव के दौरान ही विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी। इस मामले में विशाखापत्तनम पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। वहीं 11 मार्च को पश्चिम बंगाल में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना देखने को मिली थी। वहीं बिहार के कटिहार में न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया था। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई लेकिन कोच नंबर सी-6 की खिड़की के शीशे टूट गए थे। पश्चिम बंगाल के मालदा में भी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इस दौरान कोच संख्या सी-13 के कांच व दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

यही नहीं छत्तीसगढ़ के दाधापारा में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। यह घटना इसी साल फरवरी में घटी थी, जब टेन बिलासपुर जिले से होकर गुजर रही थी। इससे पहले नागपुर से बिलासपुर आ रही वंदे भारत पर पथराव किया गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाते समय वंदे भारत ट्रेन पर हमला किया गया था। यह पथराव टूंडला थाना क्षेत्र के हिरनगांव रेलवे स्टेशन के पास किया गया था। इस दौरान ट्रेन का शीशा टूट गया। बता दें कि जिस ट्रेन पर आज पथराव किया गया है उसका उद्घाटन कुछ समय पूर्व ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। दिल्ली-देहरादून वंदेभारत एक्सप्रेस के जरिए देहरादून तक मात्र 4-5 घंटों में पहुंचा जा सकता है।


Share Now