बड़ी खबर : लुधियाना की शातिर,और ATM लूट की मास्टरमाइंड मोना को चैलेंज दे कर पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड से पकड़ा!

Share Now

उत्तराखंड अब केवल पर्यटन के लिए ही नहीं बल्कि गुनहगारों के छुपने की भी जगह बनता जा रहा है। कई बाहरी राज्यों के अपराधी लगातार प्रदेश में शरण ले रहें है। जिसका कारण ये भी हो सकता है की कई अपराध वाले राज्य से उत्तराखंड जोकि पर्यटक स्थल वाला राज्य है आसानी से छुपा जा सकता है। इसलिए कई बड़े अपराधी लगातार यहां शरण ले रहें है बता दें की लुधियाना में ATM कैश कंपनी CMS में साढ़े 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना भी प्रदेश से गिरफ्तार हो गई है। पंजाब पुलिस ने मोना को उसके पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड से पकड़ा है। आपको बता दें की वह यहां एक धार्मिक स्थल में छुपी हुई थी। ये जानकारी DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी।

बता दें की उन्होंने कहा कि 100 घंटे के भीतर मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया। काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से लुधियाना पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। बता दें की इससे पहले पंजाब पुलिस ने उसे ओपन चैलेंज दिया था। लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।

बता दें कि मनदीप कौर मोना ने कंपनी के कर्मचारी मनजिंदर मनी के साथ मिलकर पूरी लूट की वारदात की थी। जिसमें मनदीप का पति जसविंदर सिंह और भाई भी शामिल थे।


Share Now