(1) किस राज्य सरकार ने सामाजिक सुधारो के उद्देश्य से समाज सुधार अभियान शुरू किया है ?
उत्तर:- बिहार
(2) यू ग्रो कैपिटल के साथ एक सह ऋण समझौते पर किस बैंक ने हस्ताक्षर किए है ?
उत्तर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(3) के एस सेतुमाधवन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर :- फ़िल्म निर्माता
(4) कपड़ो के थैलियो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मिनडुम मंजपयी योजना किस राज्य ने शुरू कि है ?
उत्तर :- तमिलनाडु
(5) किस राज्य की विधानसभा ने धर्म की स्वंत्रता के अधिकार का सरंक्षण विधेयक पारित किया है ?
उत्तर :- कर्नाटक
(6) गुड गवर्नेंस इंडेक्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?
उत्तर – गुजरात
(7) राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार 2021 किस हवाई अड्डे को मिला है ?
उत्तर :- हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(8) FIH 2021 द्वारा जारी पुरषो की रैंकिंग में कौन शिर्ष पर रहा है ?
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया
(9) किस बैंक के MD औऱ सीईओ विश्ववीर अहूजा ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर :- RBL बैंक
(10) ” साउथ अफ्रीकन ऑफ द ईयर ” पुरष्कार के लिए किसे चुना गया है ?
उत्तर :- डॉ इम्तियाज़ सुलेमान