दो श्रमिकों को बीड़ी पीना पड़ा महंगा, पठाखा गोदाम में लगी आग वीडियो वायरल!

Share Now

रुड़की के पुरानी तहसील मोहल्ले में आबादी के बीच करीब 12 साल से चल रहे अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई, इस दौरान एक के बाद एक कई धमाकों से पूरा इलाका दहल गया, इसी परिसर में करीब छह किरायेदार रह रहे थे, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वहीं आग से गोदाम में रखे लाखों की आतिशबाजी जलकर राख हो गई, बताया गया है कि दो श्रमिक गोदाम में बीडी पी रहे थे, इसकी चिंगारी से आग लगी थी।

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील मोहल्ले में बर्फ खाने के पास एक पुराना भवन है, इस भवन में हर्षिता सचदेवा, विकास, पिंकी, मीनू, मनीषा किराये पर मकान लेकर रहते है, वहीं इसी परिसर में काका पतंग वाले ने अवैध पटाखों का गोदाम बना रखा है, शनिवार को अवैध पटाखा गोदाम में दो श्रमिक सफाई कर रहे थे, इसी दौरान दोनों श्रमिक बीडी पीने लगे, बीडी की चिंगारी से आतिशबाजी ने आग पकड़ ली, देखते ही देखते एक के बाद एक कई धमाके हुए, धमाकों की आवाज सुनकर दोनों श्रमिकों के अलावा परिसर में रहने वाले किरायेदार भी घरों से बाहर निकलकर सड़क की तरफ दौड़ पड़े, घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, किसी ने सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी, कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, दमकल विभाग की टीम ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, गोदाम के बगल में ही एक किरायेदार की रसोईघर में भी आग लग गई, गोदाम और रसोईघर में एलपीजी के भरे गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे, गनीमत यह रही कि उनमें आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, दमकल की टीम ने कड़ी मक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग से लाखों रुपये की आतिशबाजी जलने के साथ ही एक किरायेदार की रसोई और घर में रखे कुछ सामान को भी नुकसान पहुंचा है।

बताते चलें बीती 20 फरवरी को भी रुड़की के कानून गोयान मोहल्ले मैं एक अवैध पटाखा गोदाम में आग लगी थी, जिसमें 4 लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पटाखा कारोबारी की तलाश की जा रही है, इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।


Share Now