समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कड़ें कदम उठाने के दिए निर्देश

Share Now

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक की। भारत मे ओमिक्रोन मामलों की संख्या 300 के पार पहुँच गई है। बैठक में सबसे अधिक फोकस आगामी विधानसभा चुनाव वाले राज्यों पर था। इस दौरान पीएम मोदी ने लगातार ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कहा। वहीं राज्यों से आगामी त्योहारों से पहले स्थानीय प्रतिबन्ध लगाने के लिए भी कहा।

समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी ने राज्यो से कड़ें कदम उठाने के लिए कहा। केंद्र ने राज्यों से कहा कि वह कोरोना संक्रमण से प्रभावित आबादी के उभरते आंकड़ों, भौगोलिक फैलाव, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और इसके उपयोग जनशक्ति, कंटेंटमेट जोन को लागू करने की समीक्षा करें। कहा कि संक्रमण बड़ी आबादी तक फैले उससे पहले स्थानीय स्तर पर रोकने के लिए एक रणनीति तैयार की जाए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घण्टों में 602 नए मामले सामने आए जो कि 6 अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मामले है। बता दें कि 6 अक्टूबर को मुंबई में कोरोना के 629 मामले सामने आए थे


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *