![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-08-13-at-3.53.31-PM-1.jpg)
वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल इन दिनों एक बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. उनकी हालत भी कुछ-कुछ गौतम अडानी जैसी है जिनकी कंपनियों पर अरबों रुपये का कर्ज है. अनिल अग्रवाल को भी इस समय 2 अरब डॉलर (करीब 16, 470 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाना है.
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/11/Adobe-Scan-27-Oct-2024_page-0001.jpg)
भारतीय कारोबारियों में अपने दम पर दुनियाभर में लोहा मनवाने वालों में एक वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी हैं. कभी स्क्रैप से जुड़ा काम करने वाले अनिल अग्रवाल इन दिनों एक बड़ी दिक्कत का सामना कर रहे हैं. उनकी कंपनी पर 2 अरब डॉलर (करीब 16,470 करोड़ रुपये) का कर्ज है और इससे निपटने के लिए वह लंबे समय से जद्दोजहद कर रहे हैं.
अपने करियर के दौरान अनिल अग्रवाल की पहचान एक ऐसे उद्योगपति के तौर पर बनी है, जो दशकों से हर परिस्थिति में खुद को साबित करते आए हैं. उनका कारोबार ऐसा है कि उसका सीधा प्रतिद्वंदी भी कोई भी नहीं है. इस बार उनके पास नकदी का संकट है, सरकार के साथ भी खटपट चल रही है और कंपनी के एक्सपेंशन में दिक्कत पेश आ रही है.
2024 तक चुकाना है 16,470 करोड़ रुपये
वेदांता ग्रुप की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज को 2024 में 2 अरब डॉलर यानी 16,470 करोड़ रुपये के बांड्स का पेमेंट करना है. इसमें से आधे से ज्यादा राशि जनवरी में ही चुकानी है. इस वजह से उनकी कंपनी को लेकर रिस्क रेटिंग कम हुई है और उन्हें पैसे जुटाने में भी दिक्कत आ रही है.
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-10-10-at-7.51.14-PM.jpeg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.30.41-AM.jpeg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-10.22.25-AM.jpeg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.32.41-AM.jpeg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-15-at-9.34.16-AM.jpeg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/Upendra-CHaudhary.jpg)
![](https://newsworld24india.com/wp-content/uploads/2024/08/Sushil-Gaba-1.jpg)