मुंबई: बॉलीवुड फैंस के लिए आज के दिन की शुरुआत एक कंफ्यूजिंग न्यूज के साथ हुई. कंफ्यूजिंग इसलिए क्योंकि समझ नहीं आ रहा है कि बड़ी खबर पर कैसे रिएक्ट करना है. चर्चा है कि आमिर खान ने गुपचुप तरीके से ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. आमिर के साथ फिल्म में आर माधवन और शरमन जोशी भी होंगे. लेकिन 3 इडियट्स’ से करीना कपूर और बोमन ईरानी की छुट्टी कर दी गई है. ऐसा हमारा नहीं इन दोनों स्टार्स का कहना है. चलो फिर इस पर थोड़ी डिटेल में बात कर लेते हैं.
करीना ने शेयर किया वीडियो
करीना कपूर बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन कही जाती हैं. वो घर पर हों या वेकेशन पर, उन्हें इंडस्ट्री में हो रही चीजों की सारी खबर रहती है. करीना कुछ वक्त से छुट्टी पर चल रही थीं. इतने समय में आमिर खान ने ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी कर ली. जब एक्ट्रेस को ये पता चला, तो उन्होंने फौरन वीडियो शेयर करके अपने फैंस को अपडेट दी.
करीन कहती हैं, मुझे अभी पता चला है, जब मैं छुट्टी पर गई हुई थी, तो ये तीनों कुछ ला रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेस की क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बड़ा सीक्रेट है, जो ये हमसे छुपा रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है, प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन जोशी का मूवी प्रमोशन है. लगता है कि ये सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. पर ये लोग मेरे बिना कैसे कर सकते हैं? मुझे लगता है कि बोमन को इसके बारे में जानकारी है. अभी फोन करके पता करती हूं कि आखिर हो क्या रहा है.
करीना ने बोमन ईरानी को फोन किया. इसके बाद उन्होंने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए रिएक्शन दिया. बोमन कहते हैं, तुम लोग वायरस के बिना ‘3 इडियट्स’ के बारे में सोच भी कैसे सकते हो. मुझे कुछ बताए बिना ये लोग इतना बड़ा काम कर रहे हैं. ये ठीक नहीं किया. मुझे लगता था कि हम दोस्त हैं. कहां है हमारी दोस्ती. आगे वो कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि जावेद को इस बारे में पता होगा. फोन लगाओ उन्हें और वीडियो कट कर दो. मैं कैमरे के सामने अपना गुस्सा नहीं दिखाना चाहता.
राजकुमार हिरानी ने किया था कंफर्म
‘3 इडियट्स’ 2009 की ब्लॉक बस्टर फिल्म में से एक है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर, बोमन ईरानी, आर माधवन और शरमन जोशी अहम रोल में थे. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई भी हुई. कुछ समय पहले फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर मुहर लगा दी थी. उन्होंने कहा था कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. वहीं अब करीना और बोमन का वीडियो देखने के बाद फैंस ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के लिए सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर जब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती, तब तक थोड़ा कंफ्यूजन भी बना रहेगा.