MCD में आखिरकार AAP की सरकार, शैली ओबेरॉय ने जीता चुनाव; केजरीवाल बोले – ‘गुंडे हार गए’

Share Now

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में आखिरकार आम आदमी पार्टी अपना पहला मेयर बनवाने में सफल रही। एमसीड द्वारा महापौर पद पर चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के पश्चात सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार हुए चुनाव में आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हरा दिया।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पिछले सप्ताह महापौर पद का चुनाव कराने के लिए निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दे दी थी।

‘गुंडे हार गए’
मेयर चुनाव में आप की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।’

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- ‘गुंडे हार गये, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। आप की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई।’

‘सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी’
चुनाव जीतने के बाद शैली ओबरॉय ने कहा, ‘मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।’

‘धोखा देकर अपना मेयर बनाना चाहती थी बीजेपी’
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने शैली ओबरॉय की जीत पर कहा, ‘गुंडागर्दी हार गई, जनता जीत गई। धोखा देकर अपना मेयर बनाना चाहती थी बीजेपी। मैं शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुने जाने पर बधाई देता हूं। अब अली इकबाल डिप्टी मेयर बनेंगे।’


Share Now