महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती में शामिल हुए PM मोदी, जानिए उनके संबोधन की खास बातें

Share Now

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में सालभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री, राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधन किया। आपको बता दें कि दयानंद सरस्वती शुद्धि आंदोलन चलने वाले सबसे पहले संत थे। इससे पहले मौके पर पीएम मोदी ने हवन पूजा किया।

पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी में आज जब विश्व अनेक विवादों में फंसा है हिंसा और अस्थिरता में घिर हुआ है तब महर्षि दयानंद सरस्वती की दिखाया मार्ग करोड़ों लोगों में आशा का संचार करता है ऐसे महत्वपूर्ण दौर में आर्य समाज की तरफ से महर्षि दयानंद जी की 200 वीं जन्म जयंती का ये पावन कार्यक्रम 2 साल चलने वाला है और मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने भी इस महोत्सव को मनाने का निर्णय किया है।


Share Now