7.8 की तीव्रता से आया भूकंप, 100 के पार मौत, इमारतें धराशायी के बाद हाहाकार

Share Now

सीरिया से लगी देश की सीमा के पास तुर्की के गाजियांटेप शहर में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 4.17 बजे 17.9 किमी की गहराई में आया। राजधानी अंकारा और तुर्की के अन्य शहरों और कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अधिकारियों ने कहा है कि गजियांटेप में कई इमारतें ढह गई हैं और कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना हैं। तुर्की के भूकंप विज्ञानियों ने कहा कि कुछ ही मिनट बाद इस क्षेत्र में दूसरा झटका लगा। तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक में स्थित है। 1999 में आए भूकंप में 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

तुर्किये में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को तैनात किया गया है। इस तस्वीर में सैनिक मलबे से लोगों को निकालते हुए दिख रहे हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। लोकल समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। इसके 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का दूसरा भूकंप भी आया। इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। दूसरे भूकंप के 19 मिनट बाद 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया। लिहाजा कई लोगों के मलबे में दबे होने और मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये तस्वीर तुर्किये के गाजियांटेप शहर की है। यहां कई इमारतें तबाह हो गईं। जिस वक्त भूकंप आया लोग अपने घरों में सो रहे थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, भूकंप के केंद्र के पास यानी गाजियांटेप शहर में कई सीरियाई रिफ्यूजी रहते हैं। यूनाइटेड नेशन्स कमिशनर फॉर रिफ्यूजी के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा रिफ्यूजी तुर्किये में रहते हैं। इनमें से 3.5 मिलियन सीरिया के रिफ्यूजी हैं। गाजियांटेप से ही इनकी मदद के लिए बड़े ऑपरेशन्स चलाए जाते हैं।

इसमें भूकंप का केंद्र दिख रहा है। गाजियांटेप शहर सीरिया बॉर्डर के पास स्थित है।


Share Now