उन्नति ई लर्निंग पोर्टल के माध्यम से पहली अपराधी श्रेणी में आने वालों को प्रशिक्षण व रोजगार देगी दिल्ली पुलिस

Share Now

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस द्वारा उन्नति ई लर्निंग प्लेटफार्म का शुभारंभ किया है। जिसमें युवा बेसिक कम्प्यूटर, टाइपिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, नर्सिंग समेत कई प्रोफेशनल कोर्सो का लाभ उठा सकतें है।

इस दौरान पुलिस आयुक्त राकेश आस्थाना ने कहा कि पुलिस का मकसद अपराध रोकने के साथ साथ अपराधी को भी रोकना है। और अपराध में पकड़े गए युवाओं को प्रशिक्षण देकर उसको समाज की मुख्य धाराओं से जोड़ना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है। ताकि दोबारा वह अपराध के बारे सोचे भी न। कहा कि पोर्टल के माध्यम से प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए युवाओ को ऑनलाईन प्रशिक्षण देकर नौकरी दी जाएगी। कहा कि इस प्रशिक्षण का युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और सम्बंधित क्षेत्र में रोजगार देने की भी कोशिश की जाएगी। वहीं जरूरमन्दों को भी प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों को अनेकों मामलों में गिरफ्तार किया जाता है। जिसमें से 85 प्रतिशत लोग पहली बार अपराध करते हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा दोबारा अपराध की ओर जाने से रोका जाता है। वहीं पुलिस आयुक्त द्वारा वसन्त कुंज एआईसीटीई ऑडिटोरियम में दिल्ली पुलिस के अंतर्गत काम कर रहीं कंचन, डॉली, ऋतु रानी, मेघना, पिंकी, परवीन व राहत अली को सम्मानित किया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *