नैनीताल ::- एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रिजॉर्टों एवं होटलों में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी दौरान शनिवार को बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ढेला क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले रिसोर्ट का भौतिक सत्यापन किया गया तो दौराने चैकिंग ऐकरोन हाइड अवे रिसोर्ट को चैक किया गया तो उक्त रिसोर्ट द्वारा अपने कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है तथा अपने एन्ट्री रजिस्टर में बाहर से आये 24 सितम्बर को टूरिस्टों की एन्ट्री रजिस्टर में एन्ट्री नही की गयी हैं। रिसोर्ट के कर्मचारियो का भौतिक सत्यापन रजिस्टर व एन्ट्री रजिस्टर को कब्जे में लेकर सील किया गया। तथा होटल स्वामी को पुलिस एक्ट के अन्तर्गत नोटिस दिया गया है।
फर्स्ट हाल्ट रिसार्ट का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रू. का चालान किया गया।
रिसोर्ट के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अकब से अमल में लायी जा रही है।
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी-
2-उपनिरीक्षक अनीश अहमद
3-एचसीपी नन्दन सिंह नेगी
4-का.तालिब हुसैन
5.का.श्याम सिह रावत
6-का.राजेश कुमार
7-का.चालक धर्मवीर सिंह