नैनीताल :: – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल में जनपद की आरओ डब्लू के 161 आवेदनों के निस्तारण की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिन आवेदनों का भंलि-भॉति परीक्षण करने के उपरान्त शर्तों के अधीन स्वीकृति देना का निर्णय लिया गया। ई-डिस्ट्रीक मैनेजर विकास द्वारा बताया गया है कि जनपद नैनीताल के अन्तर्गत 52 चिन्हित गॉव में जहॉ पर मोबाइल कनेक्टविटी नहीं है। इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने वर्चुवल के माध्यम से भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से सर्वे करने की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान वर्चुअल के माध्यम से टेलीकॉम, रिलाइन्स, जियो, अमरिकन टेलीकॉम, भारतीय एअरटैल आदि जुड़े रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय के साथ ही नगर निकायों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।