अल्मोड़ा : घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम व महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका बीजेपी सरकार का पुतला

Share Now

अल्मोड़ा::- कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय एवं नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में शुक्रवार को घरेलू गैस सिलेण्डर मूल्यवृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में स्थानीय चौहानपाटा में सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए पुतला दहन किया।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि इस सरकार में देश एवं प्रदेश की मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई का कीर्तिमान स्थापित करते हुए काफी समय पहले ही घरेलू गैस सिलेन्डर का मूल्य एक हजार रूपये के पार पहुंचा दिया था। पुनः सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर का मूल्य पचास रूपये बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया गया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बैठे नुमाइंदों को मध्यमवर्गीय एवं गरीब जनता के दुःख/तकलीफों से कुछ भी लेना देना नहीं है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, अनाज से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुएं दाल, आटा, तेल, सब्जियां इतनी महंगी हो चुकी हैं कि मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए अपने बच्चों का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार महंगाई से मुंह मोड़े हुए है। बजाय इसके की कोई ठोस नीति बनाकर महंगाई को कम किया जाए ये सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई को आकाश पर पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जनहित में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के मनमाने फैसलों, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आवाज बुलन्द करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अविलम्ब घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के बढ़े मूल्य वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, प्रदेश सचिव गोपाल चौहान, दीवान सतवाल, दीवान सतवाल, राधा बिष्ट, रमेश बिष्ट, मोहन राम, सुरेन्द्र राम, राबिन भण्डारी, रमेश नेगी, महेश चन्द्र आर्या, चन्दन बोरा, गोपाल मेहरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Share Now