राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसरों में गेस्ट फेकल्टी की तर्ज पर संविदा में नियत मानदेय पर योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति

Share Now

अल्मोड़ा ::- राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसरों में गेस्ट फेकल्टी की तर्ज पर संविदा में नियत मानदेय पर योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति किये जाने की घोषणा का योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट एवम समस्त प्रशिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया तथा अल्मोड़ा आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का साल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया व उनसे शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की।

स्वागत करने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शीघ्र निदेशालय से उक्त के संबंध में प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। शीघ्र ही प्रदेश के 119 महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षित संविदा पर नियुक्त किये जायेंगे।स्वागत करते हुए विभागध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा में भी योग को अनिवार्य विषय बनाकर योग प्रशिक्षित नियुक्त किये जाने की मांग की।

इस अवसर पर गिरीश अधिकारी, चन्दन लटवाल, चन्दन बिष्ट, दीपक बिष्ट, विकास जोशी, राहुल खोलिया, रजनीश जोशी, गोपाल जोशी, सूरज कुमार, अंजली किरन, बबिता कांडपाल, अजय बिष्ट सहित दर्जनों योग प्रशिक्षित उपस्थित


Share Now